धोनी की शादी में पत्रकारों की फजीहत
पत्रकारों की विश्वसनीयता से खिलवाड़ ना करें ऐड मेकर
साथ सब आइये...

हो चुका बहुत अब, कुछ कर दिखाना चाहिए
मिलकर लड़ेंगे हक की लड़ाई, साथ सब आइये
छोड़ भी दो आस, कसमें वादे-झूठे हैं सब
इनपर यूं भरोसा कर, चोट ना अब खाइये
मिलकर लड़ेंगे हक की लड़ाई, साथ सब आइये
जिन्हे मजबूत समझा था, वो पेड़ ढह गए
शाखों को जोड़-जोड़ कर, तना ठोस बनाइये
मिलकर लड़ेंगे हक की लड़ाई, साथ सब आइये
चट कर गए सारे फल-फूल, काले पंक्षी सब
रह गई हैं पत्तियां, इन्हे झड़ने से बचाइये
मिलकर लड़ेंगे हक की लड़ाई, साथ सब आइये
माली ने धोखा दिया, बागवान ने की बेवफाई
सभंल जाओ, इस फरेब पर, ना अश्क बाहिइये
मिलकर लड़ेंगे हक की लड़ाई, साथ सब आइये
होती थी हक की बात, निकलती थी सारी भड़ास
बिक गया वो माध्यम, उसे अब भूल जाइये
मिलकर लड़ेंगे हक की लड़ाई, साथ सब आइये
रहना है सबको साथ, थामे रहेंगे हाथों में हाथ
छुपी है संघर्ष में जीत, बस तू हिम्मत ना हारिये
मिलकर लड़ेंगे हक की लड़ाई, साथ सब आइये ।
क्या मैं लिख सकता हूं...?

किस का कमाल...
सुना है कि भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज इरफान पठान को कोलकाता के एक समारोह में एक 'मिस' ने 'किस' करने की कोशिश की। हांलाकि इरफान ने तुरंत ही उन मोहतरमा को पकड़, खुद से अलग कर दिया लेकिन जल्द ही शायद वो ये भी समझ गए कि उन्होने एक खूबसूरत मौका खो दिया! उन्होने अपनी मंगेतर शिवांगी का हवाला देते हुए यह भी कह दिया कि "शिवांगी मेरा गला काट देगी" इसका मतलब अगर शिवांगी का डर नहीं होता, तो वो उस लड़की की (शायद खुद की भी) ये इच्छा पूरी कर देते!
क्यों आया मैं प्रदेश...
छोड़कर घर-बार, छोड़कर गांव
त्यागकर वो सुहाना परिवेश
चन्द रुपयों के लालाच में
आखिर क्यों आया मैं प्रदेश
क्यों मैनें बदला लिया खुद को
क्यों बदली बोली, भाषा, भेष
बुढ़ी मां, बुढ़े पिता को छोड़
आखिर क्यों आया मैं प्रदेश
कौई हाथ, ना कंधा सहारे को
ना ही प्रेम का है नामोनिशां
प्यार भरी बाहें, हथेली छोड़
आखिर क्यों आया मैं प्रदेश
बचपन, जवानी सब वहीं बीता
वो खेत, चौपाल थे अपना देश
वो झूले, गांव के मेले छोड़
आखिर क्यों आया मैं प्रदेश
कौई भी नहीं यहां पे अपना
गांव से अब भी आते संदेश
अपने लोग वो मिट्टी छोड़
आखिर क्यों आया मैं प्रदेश
सबने रोका नामानी किसीकी
कसमों को तोड़, पहुंचाई ठेस
स्वार्थ में इतना अंधा होकर
आखिर क्यों आया मैं प्रदेश
सबको छोड़ा पैसे की चाहत में
खो दिया सब, कुछ नहीं शेष
बस अब यहीं सोच रोता हूं
आखिर क्यों आया मैं प्रदेश
************************************************
मास्क की बढ़ती मांग...
